भ्रष्ट कर्मचारियों को पासपोर्ट नहीं मिलेगा
नई दिल्ली. न्यूज एजेंसी की रिपोट के अनुसार अब ऐसे किसी भी कर्मचारी को पासपोर्ट नहीं जारी किया जाएगा जो निलंबित है या उस पर भ्रष्टाचार से जुड़े मामले दर्ज हैं। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट जारी किए जाने को लेकर उपलब्ध गाइडलाइन्स की समीक्षा के बाद फैसला किया। पासपोर्ट प्रक्रिया से जुड़े नियमों को और भी सख्त बनाया गया है। इसके अनुसार, ऐसे किसी भी कर्मचारी को पासपोर्ट के लिए क्लीयरेंस की आवश्यकता होगी, जो निलंबित है या फिर उस पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज है।केंद्र के सभी विभागों को यह निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ऐसे किसी भी भ्रष्ट अफसर या कर्मचारी को पासपोर्ट जारी न किया जा सके, इसके लिए सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के साथ कार्मिक मंत्रालय और विदेश मंत्रालय मिलकर काम करेगा।