6 आईएएस को नयी पदस्थापना मिलने की संभावना
6 आईएएस को नयी पदस्थापना मिलने की संभावना


ग्वालियर। सूंत्रों के अनुसार राज्य सरकार अब जल्दी ही प्रदेश के कुछ जिलों में फेरबदल की तैयारी कर रही हैं। ग्वालियर संभागःके दो जिलों में जल्दी ही प्रशासनिक फेरबदल की संभावना है। ग्वालियर में पदस्थ एक आईएएस को अब जल्द ही पास के एक जिले की कमान सम्भालने भेजा जा रहा हैं। उनकी जगह उन्हीं के बैच के एक प्रमोटी आईएएस को निगम कमिश्नर बनाये जाने की तैयारी है।
 ग्वालियर से एक एक्टिव प्रशासनिक अधिकारी  का पहले भी इस जिले के लिये नाम चला था। लेकिन कुछ कारणों से एक मंत्री की ना नुकूर के बाद इनकी पोस्टिंग रह गई थी। अब इन आईएएस के नाम पर सहमति बन गई है। अब वहां पदस्थ कलेक्टर को भी पास के अन्य जिले में भेजा जा रहा है। इसी प्रकार ग्वालियर में ही पदस्थ एक अन्य आईएएस को भी जल्दी ही नगर निगम की कमान भी सौंपी जा सकती है। 
कुल मिलाकर आने वाली सूची में ग्वालियर संभाग से 3 आईएएस व चंबल संभाग में भी इतने ही आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना की तैयारी थी, लेकिन फिलहाल विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले के उजागर होने से स्थिति एक-दो सप्ताह टल सकती हैं।