प्रदेश में जब बिजली की अधिकतम मांग 14,415 मेगावाट दर्ज


कैसे हुई बिजली सप्लाई

    प्रदेश में जब बिजली की अधिकतम मांग 14,415 मेगावाट दर्ज हुई, उस समय बिजली की सप्लाई में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप एवं जल विद्युत गृहों का उत्पादन अंश 4,231 मेगावाट, इंदिरा सागर-सरदार सरोवर-ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का अंश 2,032 मेगावाट, सेंट्रल सेक्टर का अंश 2,544 मेगावाट, सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का अंशदान 1,354 मेगावाट, आईपीपी का अंश 1,055 मेगावाट, बिजली बैंकिंग से 1,973 मेगावाट व अन्य स्त्रोतों से प्रदेश को 1,226 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई।