गेस्ट हाउस में दाे दिन रखने के बाद गला घाेंटकर हत्या कर दी
टोंक से भगाकर युवती को जयपुर लाया,  फिर गला घोंटकर मार डाला


जयपुर. टाेंक से भगाकर लाई गई एक युवती काे सांगानेर क्षेत्र की चित्रकूट काॅलाेनी के एक गेस्ट हाउस में दाे दिन रखने के बाद गला घाेंटकर हत्या कर दी गई। युवती काे भगाकर लाने वाला टाेंक के उनियारा गांव का रामकल्याण गुर्जर लापता है।  राम कल्याण गुर्जर सुबह करीब पांच बजे गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरों में बाहर जाता नजर आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आधार कार्ड से उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार रामकल्याण और पूजा 23 जनवरी को शाम करीब 6 बजे शगुन गेस्ट हाउस के सैकंड फ्लोर में कमरा नंबर 6 में ठहरे थे। अगले दिन दोनों शहर में घूमने निकले। देर शाम को गेस्ट हाउस लौटे। रात को वहीं ठहरे। शनिवार सुबह पांच बजे रामकल्याण दरवाजे की कुंदी लगाकर फरार हो गया।
साढ़े आठ बजे गेस्ट हाउसकर्मी मनोज वर्मा किराया लेने पहुंचा तो दरवाजा बाहर से लाॅक था। उसने बिल्डिंग में दोनों को देखा, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा खोला तो युवती बेड पर अचेत पड़ी थी। आवाज लगाने के बावजूद जवाब नहीं मिलने पर उसे संदेह हुआ। उसने अपने मालिक राजेन्द्र गुर्जर को फोन पर सूचना दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।