इंदौर नगर निगम द्वारा खुले में वाहन धोने, खुले में गंदगी करने पर भी स्पाॅट फाईन किया
इंदौर नगर निगम द्वारा खुले में वाहन धोने, खुले में गंदगी करने पर भी स्पाॅट फाईन किय

 


इन्दौर। आयुक्त आषीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देष के क्रम में अपर आयुक्त रजनीष कसेरा द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा को कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, खुले में वाहन धोने, खुले में युरिन करने, थुकने या पालतु श्वानो द्वारा गंदगी करने पर उनके विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही सख्ती से की जाये।  
इसके साथ ही शहर के विभिन्न जोन एवं वार्ड के क्षेत्रों में खुले में यूरिन करने, कचरा भी गंदगी फैलाने, बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर फैलाने वालों के विरुद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई जिसमे गुरू रिष्वी सेन्टर आफिस के सामने पर 250, श्रवण कलेक्टर आफिस के पास पर 250, करन अन्नपूर्णा चैपाटी पर 250, महेष जैन रिंग रोड पर 50, जितेन्द्र राव केसरबाग रोड पर 50, कोमलसिंह चंदन नगर पर 50, शंकरलाल सिरपुर पर 100, अब्दुल जहर सिरपुर पर 100, गुडडु भाई सिरपुर पर 100, मो. इकबाल सिरपुर पर 100, अरविंद साहुल अन्नपूर्णा रोड पर 250, दीपेष साहुल अन्नपूर्णा रोड पर 250, सरदार सिंह अन्नपूर्णा रोड पर 250, अरूण चैहान अन्नपूर्णा पर 500, सम्राट खजराना पर 100, शंकरलाल खजराना रोड पर 100, नीलकंठ कालोनी  क्षेत्र में प्रकाष गुप्ता पर 100, दिनेष साहु पर 100, सादिक भाई जिंसी पर 50, षिवरतन पर 100, विजय पिलियाखाल पर 50, विजय पीलिया खाल पर 50, अनिल पर 50, दयोदया श्रद्धांनद पर 500, अतुल लोहामंडी पर 100, गौरव वाधवानी साधु नगर पर 3 हजार, गौरव छाबडा पर 1500, सुरज चैहान गुलाबबाग कालोनी पर 1 हजार, अरविंद पर 250, धर्मेन्द्र कलेक्टर आफिस पर 250, आषाबाई माणिकबाग ब्रिज के पास 250, अफजल भाई कलेक्टर आफिस के सामने पर 250, रामेष्वर प्रसाद रिंग रोड पर 50, संदीप देवासनाका पर 50, अनिकेत दिलीप नगर 50, राजेष एअरपोर्ट पर 50, प्रेमसिंह पंचषील नगर पर 50, महेन्द्र कुषवाह सांवेर रोड पर 50, पंचम एअरपोर्ट पर 50, महेष मालवा मिल पर 50, इंदलसिंह अन्नपूर्णा रोड पर 100, जगदीष साहु अन्नपूर्णा रोड पर 100, राजु पठान टांसपोर्ट नगर पर 250, जितेन्द्र वर्मा राजेन्द्र नगर पर 100, राजेष ठाकुर सियागंज पर 100, लखन चैहान पोलोग्राउण्ड पर 100, शंकर बडवाली चैकी पर 100, लाक्र्षिक पुरोहित पोलोग्राउण्ड पर 1 हजार, षिवराज बडवाली चैकी पर 50, सतीष टी स्आॅल पोलोग्राउण्ड पर 150, कुणाल